छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट (Chhattisgarh NREGA Job Card List) जारी कर दी गई है। अगर आप मनरेगा (MGNREGA) योजना के अंतर्गत रोजगार प्राप्त करने के पात्र हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपका नाम जॉब कार्ड लिस्ट में शामिल है या नहीं, तो यह लेख आपके लिए है।
यहाँ हम आपको CG Job Card List देखने की आसान प्रक्रिया की पूरी जानकारी देंगे।
Chhattisgarh Job Card List कैसे देखें? जानें
Chhattisgarh NREGA Job Card List देखने के लिए नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें-
- छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट (Nrega Nic In) पर जायें।
- उसके बाद Key Features पर क्लिक करें फिर Reports में दिये State पर क्लिक करें।

- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर सभी राज्यों की सूची खुल जाएगी, जिसमे से आप Chhattisgarh पर क्लिक करें.

- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर छत्तीसगढ़ नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट खुल जाएगी।
- छत्तीसगढ़ नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट खुलने के बाद आप Transparency & Accountability में दिये “Job Cards” पर क्लिक करें।

- उसके बाद अगले पेज पर वित्तीय वर्ष और अपने जिला, ब्लॉक व पंचायत का चुनाव करें और उसके बाद नीचे दिये “Proceed” बटन पर क्लिक करें।
- मेरे द्वारा चुने गये विकल्प आप नीचे की तरफ देख सकते हैं।

- उसके बाद आपकी स्क्रीन पर Chhattisgarh Job Card List खुल जाएगी, जिसमे आप अपना नाम सर्च करके देख सकते हैं।

- जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और इसके साथ कार्य और रोजगार देने की अवधि, नरेगा पेमेंट, कार्य हुए दिनों की संख्या, कार्य देने वाले का नाम एवं अन्य विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट 2026 ऐसे देखें (Step-by-Step Process)
नरेगा छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करें-
- सबसे पहले अपने मोबाइल या लैपटॉप में nrega.dord.gov.in खोले।
- मेनू में दिये “Quick Access” ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद “Panchayats GP/PS/ZP” विकल्प चुनें।
- फिर “Gram Panchayats” पर क्लिक करें।
- “Generate Reports” बटन दबाएँ और Chhattisgarh राज्य चुनें।
- अब निम्न विवरण भरें —
- वित्तीय वर्ष (2025-26)
- जिला (District)
- ब्लॉक (Block)
- पंचायत (Panchayat)
- फिर “Proceed” पर क्लिक करें।
- “R1. Job Card/Registration” सेक्शन में “Job Card/Employment Register” पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर CG Job Card List 2026 खुल जाएगी।
- अपना नाम या Job Card Number खोजें।
- कार्ड पर क्लिक करने पर परिवार के सभी सदस्यों का विवरण, काम की स्थिति, मजदूरी और भुगतान तिथि दिखाई देगी।
छत्तीसगढ़ जॉब कार्ड लिस्ट जारी हुई जिलो की सूची
बालोद, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर, बस्तर, बेमेतरा, बीजापुर, बिलासपुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कोरबा, कोरिया, कवर्धा (कबीरधाम), कांकेर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, कोण्डागांव, महासमुंद, मुंगेली, नारायणपुर, रायगढ़, रायपुर, राजनांदगांव, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सुकमा, सूरजपुर, सरगुजा, सक्ती, सक्ती और जशपुर
सहायता एवं हेल्पलाइन
यदि जॉब कार्ड से संबंधित कोई समस्या है, तो आप अपने जिले के मनरेगा कार्यालय या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
MGNREGA Helpline: 1800-180-1551
Official Website: https://nrega.dord.gov.in/